Breaking News

रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा


छत्तीसगढ़ 11 December 2024
post

रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को एवं एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जायेगी । इस स्पेशल ट्रेन में इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02एसी टू टीयर, 02 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी । 

  इस गाड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन में एक एसी-3 कोच एवं दो स्लीपर सहित तीन अतिरिक्त्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-एलटीटी स्पेशल में दिनांक 24 दिसंबर 2024 को तथा गाड़ी संख्या 08294 एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को उपलब्ध रहेगी । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे ।

You might also like!



RAIPUR WEATHER